बीना जिला सागर (मध्यप्रदेश) में
सर्वश्रेष्ठ ब्रह्मचर्य धारक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि धर्मसागर जी,
मुनि श्री अचल सागर जी,
मुनि श्री भाव सागर जी महाराज
के सानिध्य में 6 दिसंबर 2020 को श्री नाभिनंदन दिगंबर जैन शिक्षा केन्द्र बीना जिला सागर (म प्र )मैं अद्भुत पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न हुआ।
मुनि श्री विमल सागर जी महाराज की दिव्य देशना का लाभ भी मिला। संचालन मुनि श्री अचल सागर जी महाराज ने किया।
मुनि श्री विमल सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य परिवार को
प्राप्त हुआ।
श्रीमान कमल (बबलू) कुमार जी मोदी
श्रीमती रिया मोदी बीना
मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य परिवार को प्राप्त हुआ।
श्रीमान भूपेश कुमार जैन
श्रीमती श्वेता जैन बीना (चौधरी स्टील)
मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य परिवार को प्राप्त हुआ।
श्रीमान रत्नेश कुमार जी पड़रिया
श्रीमती शिल्पी जैन पड़रिया
मुनि श्री अचल सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य परिवार को प्राप्त हुआ।
श्रीमान जय कुमार जी जैन
श्रीमती हेमलता जैन मंडला
मुनि श्री भाव सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य परिवार को प्राप्त हुआ ।
श्रीमान प्रवीण कुमार जैन (बंटू)
श्रीमती ज्योति जैन बीना (उज्जैन वाले)
मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन , शास्त्र अर्पण, पाद प्रक्षालन किया गया। बच्चों द्वारा पूर्णायु की अहिंसक जीव रक्षा वैक्सीन की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन ब्रह्मचारी मनोज भैया जबलपुर ने किया।