*??ऐतिहासिक मोक्ष सप्तमी एवं मुनि दीक्षा दिवस मनाया जाएगा 16,17 अगस्त 2018 ??*

सभी के हृदय और मन में अंकित

*?मूकमाटी रचयिता आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज*
के आज्ञानुवर्ति शिष्य

*⭐मुनिश्री 108 विमलसागर जी महाराज*
*⭐मुनिश्री 108 अनंतसागर जी महाराज*
*⭐मुनिश्री 108 धर्मसागर जी महाराज*
*⭐मुनिश्री 108 अचलसागर जी*
*⭐मुनिश्री 108 अतुलसागर जी महाराज* एवं
*⭐मुनिश्री 108 भावसागर जी महाराज*
के सानिध्य में 16 अगस्त 2018 को दोपहर 1:00 बजे से मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी
का मुनि दीक्षा दिवस, मंगलाचरण चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन पाद प्रक्षालन शास्त्र अर्पण आचार्य श्री की पूजन , आरती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका, और पूज्य मुनि संघ के प्रवचन आदि के माध्यम से मनाया जाएगा

17 अगस्त 2018 शुक्रवार को
श्री पारसनाथ जी मोक्ष कल्याणक महोत्सव{ मुकुट सप्तमी,}प्रातः 7:00 बजे श्री पारसनाथ भगवान मूलनायक बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक 23 शांति धारा ,महा पूजन, आरती, निर्वाण लाडू 23 किलो का चढ़ाया जाएगा मुनि श्री के प्रवचन भी होंगे ऐतिहासिक महा महोत्सव में सभी पुण्य का अर्जन करें

*स्थान* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर परिसर गौरझामर, जिला सागर (मध्य प्रदेश)
*??विशेष निवेदन??*
आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार मित्रों सहित आमंत्रित है। भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था है।
???????
*आयोजक*
सकल दिगंबर जैन समाज गौरझामर ।
〰〰〰〰〰〰〰
*गौरझामर पहुंच मार्ग*
??????
सागर 50 किलोमीटर, देवरी 18, रहली पटना गंज तीर्थ क्षेत्र 25, बीना बारह तीर्थ क्षेत्र 19, जबलपुर 130 किमी ।
*संपर्क सूत्र:-*
??
➡9993191532
➡9993259072
➡7047327777
➡8819955199