14 जुलाई – भोपाल – विधान सम्पन्न जिनधर्म July 14, 2022 News 🚩 भोपाल 14/07/2022 🚩यह विधान सानंद संपन्न हुआमुनि श्री विमल सागर जी महाराज (सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतिम दिन वीर शासन जयंती हवन विश्व शांति महायज्ञ एवं श्री जी की शोभायात्रा के साथ विधान का समापन हुआ 🔆8 उपवास की पारणा संपन्न हुई* 🚩 भोपाल मध्यप्रदेश मे… 🚩 🌈 सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य..🌈मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्मसागर जी महाराजमुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में एवं पं. राजकुमार शास्त्री सागर के निर्देशन में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक भोपाल मे चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतर्गत अंतिम दिन वीर शासन जयंती परिवर्तन दिवस 14 जुलाई को प्रातः काल की बेला में सामूहिक अभिषेक, शांतिधारा की गई पूजन हुई। हवन विश्व शांति महायज्ञ संपन्न हुआ तत्पश्चात श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होकर चौक मंदिर पहुंची 🙏 इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमलसागर जी महाराज जी ने कहा कि, आज वीर शासन जयंती है सिद्धचक्र महामंडल विधान सानंद संपन्न हुआ 🎥 कार्यक्रम, प्रवचन इन लिक पर देखें🎥☘️🌹☘️🌹🪴🌷🎍💐 🥀🥀🌴🍁🍂🌷 प्रेषक:ब्र . अभिषेक भैयामो. 8319435696प्राशु जैन (जिन धर्म वाणी चैनल)7440574558 पीयूष जैन भोपाल 9009595650तनिष्क जैन भोपाल7725034918