52 वा मुनि दीक्षा दिवस मनाया जाएगा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का

मध्यप्रदेश के करेली, जिला नरसिंहपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पूज्य शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी,मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि श्री धर्म सागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी एवं मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 52 वां मुनि दीक्षा दिवस 7 जुलाई दिन रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण,सुभाष मैदान में मनाया जाएगा । गौरतलब है कि आचार्य श्री का दीक्षा दिवस भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा ।

यह कार्यक्रम ब्रम्हचारी मनोज भैया, जबलपुर के निर्देशन में सम्पन्न होगा । जिसके अंतर्गत करेली के इतिहास में प्रथम बार विशेष तरीके से प्रतिमाओं का अभिषेक शांतिधारा होगी और 52 सौधर्म इंद्र 52 कुबेर बनेंगे देव-शास्त्र-गुरु की शोभायात्रा निकाली जाएगी और विशेष द्रव्यों से आचार्य जी की पूजन एवं आचार्य छत्तीसी विधान किया जाएगा।

दोपहर में हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा साथ ही साथ गरीबों को औषधि, वस्त्र एवं फल वितरण किए जाएंगे व नगर में मिष्ठान वितरण किया जाएगा एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । रात्रि में आचार्य श्री की 52 दीपों से भव्य महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भक्तिमय आयोजन किया जायेगा ।

संपर्क सूत्र -
09425467816, 09406671066

About The Author