चातुर्मास साधना के लिए होता है -मुनि श्री जिनधर्म July 12, 2017 Pravachan 11/7/2017 ।। चातुर्मास साधना के लिए होता है -मुनि श्री।। छपारा (सिवनी) म.प्र. में मुनिश्री अचलसागर जी ने कहा की चातुर्मास साधना के लिए होता है जीवो की उत्पत्ति बहुत होने के कारण साधु एक जगह रहकर साधना करते है श्रावक को भी हिंसा के कार्यो से बचना चाहिए। जैन मंदिर में विधायक रजनीश सिंह ने मुनि श्री के दर्शन किये और कहा कि मुझसे जो भी बनेगा में सहयोग करूँगा कमेटी ने निवेदन किया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मुनि दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत मे संयम कीर्ति स्तम्भ बनाये जा रहे है छपारा में भी स्वीकृति प्रदान करे और संयम अहिंसा द्वार की स्वीकृति प्रदान करे उन्होंने कहा प्रयास करेंगे। और भाजपा की जिला अध्यक्ष नीता पटेरिया एवं जनपद उपाध्यक्ष नीरज दुबे जी ने भी मुनि श्री का आशीर्वाद लिया । रामटेक महाराष्ट्र छपारा से 130 klm दूरी पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का चातुर्मास हो रहा है वहा से भी प्रति दिन श्रद्धालु छपारा आकर मुनि श्री के दर्शन का लाभ ले रहे है। समाचार प्रेषक जैन मंदिर मीडिया प्रभारी छपारा जिला सिवनी म.प्र. भारत संयम जैन संकल्प मो.7000499481 ईमेल semjain336@gmail.com