पाठशाला के बच्चों ने की महा पूजन जिनधर्म September 2, 2018 News गौरझामर दिनांक 2 सितंबर 2018 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में विराजमान हैं यहां पर 2 सितंबर को पाठशाला के बच्चों ने महा पूजन की मुनि श्री भाव सागर जी ने पूजन करवाई एवं पूजन के बारे में बताया इस कार्य में ब्रह्मचारी प्रशांत भैया, अरुण घुरा प्रभात जैन, दीपक चौधरी, सचिन बजाज, प्रतीक जैन खामखेड़ा, हिमांशु जैन पाठशाला परिवार के सदस्यों ने विशेष संगीतमय पूजन करवाने में सहयोग दिया पर्युषण पर्व पर बच्चों द्वारा कवि सम्मेलन अंताक्षरी, नाटिका, आदि की प्रस्तुति के लिए तैयारियां चल रही हैं आचार्यश्री विद्यासागर दिव्य घोष गौरझामर मैं बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है मुनिश्री तरुण सागर जी के समाधि मरण होने पर बच्चों को 2 मिनट का मौन करवाया गया मुनि श्री ने पूजन के बारे में बताया पूजन की महिमा अपरंपार है पूजन करने से सभी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं अभिषेक यदि नहीं कर पाते हैं और भगवान के चरण स्पर्श कर लेते हैं तो भी विशेष परिस्थिति में नियम की पूर्ति हो जाती है शांति धारा इसलिए करते हैं क्योंकि16वे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के बाद से आज तक अनवरत रूप से धर्म चल रहा है प्रेषक – प्रतीक जैन 7047327777 हिमांशु जैन 8819955199