Kareli 5/07/2019 जिनधर्म July 6, 2019 News करेली 5/07/2019 28 देशों की यात्रा कर चुके हर्षित जैन जिनका कवरेज पूरा वर्ल्ड का मीडिया कर चुका है वह दर्शनार्थ आए *सर्व श्रेष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य *मुनि श्री विमलसागर जी महाराज* *मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज* *मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज* *मुनि श्री अचलसागर जी महाराज* *मुनि श्री भावसागर जी* महाराज ससंघ एवं आ श्री पूर्णमति माताजी ससघ विराजमान थे उनके दर्शन नार्थ राणापुर से संजय जैन और उनके पुत्र हर्षित जैन अग्रवाल जो एमआईटी पुणे से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं । जिन्होंने बहुत से अवॉर्ड जीते हैं। गोल्ड मैडलिस्ट हैं। 28 देशों की यात्रा कर चुके हैं 21 वर्ष की उम्र में ।उन्होंने149 देशों की कॉन्फ्रेंस में पहली बार 50 मिनट की स्पीच दी थी। एक बार उनके ऊपर एसिड का हमला हुआ था लेकिन णमोकार मंत्र के प्रभाव से खरोच तक नहीं आई थी। उसके बाद 4लाख लोगों तक 24 घंटे के भीतर यह खबर पहुंची और उन मैं से कुछ लोगों ने मदद की। पूरे वर्ल्ड का मीडिया एक ही खबर दे रहा था। उन्होंने कहा कि गुरुओं का आशीर्वाद रहा जिससे मैं बच गया था । भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के द्वारा देश की रक्षा के लिए एक योजना बन रही है उसमें हर्षित जैन अग्रवाल को लिया गया है। हर्षित ने बताया कि मैं जमी कदं नहीं खाता हूं मैं शाकाहारी हूं सब हंसने लगे जब उसने कुछ नहीं खाया बाद में फ्रूट ़जूस लिया सभी प्रभावित हुए। उनके पिता का अखंड ब्रह्मचर्य व्रत है। उनकी दादी 3 प्रतिमा के व्रत धारण किए हुए हैं। उनके पिता ने बताया कि कुकिंग सेट से सब कुछ बना सकते हैं ।जब गुरुओं की चर्या उन्होंने लोगों को बताई तो लोग आश्चर्य चकित गाय होकर रह गए । हर्ष जैन ने बताया कि णमोकार मंत्र के प्रभाव से मैं बच गया था ।पर्युषण में 10 दिन के शिविर में सभी को जरूर जाना चाहिए। मैं हमेशा धर्म की राह पर चल सकूं ऐसा उन्होंने बताया। *प्रेषक* शिवा जैन करेली 7354705860 प्रशांत जैन करेली 8435925178