*गाय की रक्षा करने वाला चार गुना पुण्य अर्जन करता है*
गौरझामर
दिनांक 24 अगस्त 2018

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य
मुनि श्री 108 विमल सागर जी
मुनि श्री अनंत सागर जी
मुनि श्री धर्म सागर जी
मुनि श्री अचल सागर जी
मुनि श्री अतुल सागर जी
मुनि श्री भाव सागर जी के सानिध्य में 24 अगस्त को त्रिदिवसीय रक्षाबंधन महोत्सव के अंतर्गत विधान प्रारंभ हुआ प्रातः काल अभिषेक शांतिधारा पूजन हुई यह कार्यक्रम ब्रह्मचारी मनोज भैया जबलपुर के निर्देशन में संपन्न हुआ

यह कार्यक्रम 26 अगस्त तक चलेगा इस कार्यक्रम मैं 13 परिवारों के द्वारा अलग-अलग 700 – 700 श्रीफल चढ़ाए जाएंगे और श्रावकों के द्वारा मुनिराजों की पिच्छिका में राखी बांधी जाएगी इस भावना के साथ कि मुनिराज हमारी रक्षा करें वात्सल्य पर्व कहलाता है हम धर्म की रक्षा करें भाई अपनी बहन की रक्षा करें मुनि श्री ने रक्षाबंधन पर्व की महिमा बताई 26 अगस्त को भगवान श्रेयांसनाथ जी का मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा लाडू चढ़ाया जाएगा सभी लोग एक दूसरे को राखी बांधगेे मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा बहुत से लोग रक्षाबंधन का महत्व नहीं समझते हैं हमारे धर्म की नींव सच्ची श्रद्धा है अपनी नींव मजबूत करो हमारी श्रद्धा डगमगाती रहती है वह मजबूत बनाकर रखना है धर्मात्मा के ऊपर विपत्ति आए तो सेवा करके उनका ध्यान रखना चाहिए। आज वात्सल्य समाप्त होता जा रहा है रोबोट में जो फीड होगा वह वही करेगा गाय बछड़े के समान वात्सल्य होना चाहिए किसी साधर्मी के ऊपर आपत्ति आए तो उसकी मदद करना चाहिए जो अपने पड़ोसी को भी सुखी देखना चाहते हैं वही सही धार्मिक होते हैं हम अपनी वेस्टीज का बेस्ट उपयोग कर सकते हैं इस कमाई को सेवा में लगाएंगे किसी कुएे का जीर्णोद्धार करवाना चाहिए जैसे महाराणा प्रताप के लिए भामाशाह ने राशि दे दी थी जो गायों की रक्षा करता है उसको 4 गुना पुण्य प्राप्त होता है आपको अपने बच्चे के लिए समय नहीं है लेकिन यदि कोई पाठशाला आदि में पड़ा रहा है समय दे रहा है तो उसकी प्रशंसा करना चाहिए बच्चों में संस्कार धर्म के माध्यम से ही आएंगे अपने बच्चों को पाठशाला जरूर भेजें अभिषेक पूजन करेगा हमारा धर्म पूरे हमारा धर्म राष्ट्र समाज, परिवार के लिए होना चाहिए

प्रेषक –
हिमांशु जैन गौरझामर 8819955199
संयोग जगाती गौरझामर 7024092007