15/09/2019
पाठशाला में तन मन धन से विशेष सहयोग करना चाहिए – मुनि श्री
(विशाल शोभायात्रा निकली)
करेली, जिला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश में

राष्ट्रहित चिंतक, सर्वश्रेष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी
मुनि श्री अनन्तसागर जी
मुनि श्री धर्मसागर जी
मुनि श्री अचलसागर जी
मुनि श्री भाव सागर जी
के ससंघ सानिध्य में श्री महावीर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर,सुभाष मैदान से विभिन्न मार्गो से सुभाष मैदान वापस आई। इसमे श्रीजी रथ पर विराजमान थे एवं पालकी में शास्त्र लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे। सभी ने प्रभु और मुनि श्री की आरती उतारी । इसमें ऐरावत हाथी,घोड़े-बग्गी ,मोर बैंड की विशेष प्रस्तुति हुई । इसके पश्चात श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर सुभाष मैदान में भगवान का अभिषेक शांतिधारा हुई। पाठशाला कलश स्थापना हुई। प्रस्तावित विशाल पाषाण महावीर जिनालय मैं चौबीसी में विराजमान होने वाली प्रतिमा का सौभाग्य प्रभात कुमार अनिल कुमार पवन कुमार मोदी परिवार को प्राप्त हुआ ।बालचंद जैन सजल ट्रेडर्स परिवार ने भी मंदिर के लिए सहयोग राशि प्रदान की।प्रातः आचार्य श्री की पूजन हुई एवं पर्युषण पर्व पर हुई प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण हुए । मुनि श्री विमल सागर जी ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्व हमें जोड़ने का कार्य करते हैं। समाज एक मंदिर में आकर सामूहिक रूप से पर्व मनाते हैं। प्रभु की प्रभावना में सभी को सहयोग करना चाहिए। भावना अच्छी होती है तो प्रभावना होती है। सत्संग का बहुत प्रभाव पड़ता है ।जल को जैसी संगति मिलती है वैसा हो जाता है। बूंद की जल जब श्री जी के ऊपर गिरती है तो गंधोदक बन जाता है। बच्चों को अच्छे संस्कार दें। जिन्होंने पाठशाला पढी है उनको नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बच्चे का पुण्य नहीं है तो कितना भी पढ़ ले कुछ नहीं होने वाला है। कहीं भेजें नहीं भेजें पाठशाला जरूर भेजें। पाठशाला के लिए तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। दीपक बुझना नहीं चाहिए। तेल डालते रहें। पाठशाला में जो शिक्षक शिक्षिका योगदान देते हैं उनको भी विशेष आशीर्वाद है। करेली का जब यह जिनालय बनेगा बहुत प्रसिद्धि प्रदान करेगा। स्वर्ण जैसा मंदिर बनेगा। यह जब तक मंदिर नहीं बन जाए तब तक सोना नहीं। प्रतिदिन प्रार्थना करना कि हे भगवान आपको अति शीघ्र बड़े मंदिर में उच्च स्थान दूंगा। जब भी श्री जी की यात्रा निकाले अपने मंदिर के रथ में ही निकालना चाहिए।


प्रेषक
आशीष जैन (टीवी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर) करेली 9425467816
सिद्धांत जैन (एंकर) 9406671066
शिवा जैन 7354705860
प्रशांत जैन 8435925178
हर्ष जैन 9981906011