शाहगढ़ – आदिनाथ जयंती मनाई गई, March 26, 2022 जिनधर्म March 26, 2022 News शाहगढ़ 26/03/2022 आदिनाथ जयंती मनाई गई शाहगढ़ जिला सागर ( मध्यप्रदेश) मे सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 अनन्तसागर जी महाराज मुनि श्री 108 धर्मसागर जी महाराज मुनि श्री 108 भावसागर जी महाराज के सानिध्य मे 26 मार्च को प्रातः काल में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर शाहगढ़ में श्री आदिनाथ जयंती मनाई गई श्री आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ शांति धारा हुई आरती पूजन हुई छत्र चमर अर्पण किये गये धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि हमारे प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जी भगवान की जन्म जयंती आज हम मना रहे हैंl छोटी-छोटी समाज भी बड़े-बड़े काम करती हैंl आपका पुण्य है कि श्री आदिनाथ भगवान की जयंती आप मना रहे हैंl * उत्तम पात्रों से शांतिधारा करना चाहिएlजैसी भावना होती है वैसा होने लगता है।