शाहगढ़ प्रवचन 6th जून 2022 जिनधर्म June 7, 2022 News, Pravachan शाहगढ़ 06/06/2022छत्र अर्पण करके विधान हुआ संपन्न जल की कमी ऐसे दूर होगी : मुनि श्री भावसागर जीशाहगढ़ सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य मे 6 जून सोमवार कोश्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ( बिल्लैया मंदिर ) मे प्रातः काल सामूहिक अभिषेक ,शांतिधारा ,महापूजन हुई लोगों ने छत्र, सिंहासन, अष्ट प्रतिहार ,अष्टमंगल द्रव्य, अर्पण किए , इस अवसर पर धर्म सभा की संबोधित करते हुए मुनि श्री विमलसागर जी महाराज कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पूजन करना चाहिए पूजन से बढ़कर दुनिया में और कोई तरीका नहीं है जिससे पुण्य बढ़ाया जा सके ।मुनि श्री भावसागर जी ने कहा कि जल के संकट को देखते हुए आप लोगो को जल का सदुपयोग धन की तरह करना चाहिए एक बूंद जल में वैज्ञानिको के अनुसार 36,450 जीव होते है इसलिए पानी की टंकी में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि भरने के बाद पानी व्यर्थ नहीं बहे नहाते समय वाहन धोते समय वस्त्र धोते समय ध्यान रखना चाहिए और पशु पक्षियों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पीने के लिए जल की व्यवस्था होनी चाहिए ,युवाओं को गौशाला में जाकर गायों की सेवा करना चाहिए ,जल आदि की व्यवस्था करना चाहिए, जिससे किसी पशु का प्यास से मरण न हो , बरसात होने पर वर्षा के जल को छत से नीचे तक पाइप के माध्यम से जल का संरक्षण करना चाहिए, जिससे जल की कमी होने पर खुद अपने लिए पूर्ति कर सकें यह जल बचाओ अभियान पूरे देश में चलना चाहिए , हम स्वयं जागृत होंगे तो सभी देखकर जागृत हो जाएंगे ।