बीना 10/12/2020तृतीय पाषाण के जिनालय का शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ जिनधर्म January 14, 2021 Uncategorized बीना जिला सागर (मध्यप्रदेश) मेंसर्वश्रेष्ठ ब्रह्मचर्य धारक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि धर्मसागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में 10 दिसंबर 2020 को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छोटी बजरिया बीना जिला सागर (म. प्र. )मैं पाषाण के तृतीय जिनालय का शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ।शिलान्यास की क्रियाएं वाणी भूषण ब्रह्मचारी विनय भैयाजी बंडा द्वारा संपन्न की गईं।