एक महत्वपूर्ण संदेश - सभी जैनतीर्थ पर पूर्ण अनुशासन व मर्यादा प्रार्थनीय हैं । सजग रहें, अगर किसी तीर्थ पर अनुशासन न दिखे, तो तुरन्त हमें अवगत करें

चातुर्मास सिवनी 2025

महासमाधि धारक प.पू. आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज से दीक्षित प.पू. आचार्य श्री 108 समयसागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य प.पू.
मुनि श्री 108 धर्मसागर जी महाराज एवं प.पू. मुनि श्री 108 भावसागर जी महाराज

मुनि संघ की दिनचर्या

प्रातः 5:45बजे आचार्य भक्ति,

प्रातः 6 बजे वन बिहार,
प्रातः 7:15 बजे से अभिषेक शांति धारा
प्रातः9 बजे आचार्यश्री की पूजन, मुनि श्री के प्रवचन
10 बजे मुनि संघ की आहारचर्या,
दोपहर 11: 15बजे मुनिसंघ की ईर्यापथ भक्ति,
दोपहर 12से 2बजे तक सामायिक,
दोपहर 2:00बजे से 5:30 बजे तक
स्वाध्याय मुनि श्री का

शाम 5 :30बजे प्रतिक्रमण/देववन्दना,
शाम 6:15बजे आचार्यभक्ति, आरती,
शाम 6:30 बजे मुनि श्री के द्वारा विशेष उद्बोधन
शाम 6:30 से 7:30 बजे तक वैयावृत्ति,
रात्रि 7:30 बजे सामायिक,
रात्रि 9:00 बजे वैयावृत्ति
नोट :मौसम के अनुसार, स्थिति परिस्थिति अनुसार परिवर्तन हो सकता है

चातुर्मास स्थल :* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर सिवनी (मध्य प्रदेश)

*गूगल मैप को लोकेशन देखे
https://maps.app.goo.gl/Xfef4hrgYwBwqZwYA

संपर्क सूत्र
9407014510, 7000427430, 7067763434