मुनि श्री के दर्शनार्थ कैबिनेट मंत्री आए 20 /10 /2021

बंधा जी 20 /10 /2021 कैबिनेट मंत्री शामिल हुए गुरु गुणगान महोत्सव में


श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बंधा जी जिला टीकमगढ़ (मप्र) में विराजमान
परम पूज्य दिगम्बर सरोवर के राजहंस आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य
मुनि श्री विमलसागर जी महाराज
मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज
मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज
मुनि श्री अचल सागर जी महाराज
मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में 20 अक्टूबर को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 76 वांअवतरण दिवस गुरु गुणगान महोत्सव बंधा जी में धूमधाम से मनाया गया दोपहर में चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन शास्त्र अर्पण, मुनिराजो के पाद प्रक्षालन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की महा पूजन दिगोड़ा एवं हथेरी जैन समाज के द्वारा लाई गईं द्रव्य से की गई दिगोड़ा जैन समाज को प्रथम, पुरस्कार प्रदान किया गया हथेरी जैन समाज को द्वितीय , पुरस्कार प्रदान किया गया मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने चित्र अनावरण किया कमेटी के द्वारा उनका सम्मान किया गया शाम को भजन संध्या आयोजित की गई एक शाम गुरु के नाम
नगर में मिष्ठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम में टीकमगढ़, ललितपुर ,जबलपुर, सूरत ,पुणे, राजस्थान, जयपुर ,खुरई, खिमलासा ,बंडा ,बीना ,सागर, कुंडलपुर ,दिगोडा ,बमोरी ,पृथ्वीपुर, आदि स्थानों से श्रद्धालु आए थे

Related Posts