शाहगढ़ 20/05/2022
युवाओं ने की एक नई शुरुआत
दिगंबर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने कुंडलपुर में चर्चा के दौरान कहा था कि पुरुषों को भोजन बनाना सीखना चाहिए, जिससे जब घर में महिलाएं भोजन नहीं बना सके तो पुरुष भोजन बनाएं और उनकी मदद करें इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे और घर में वातावरण भी अच्छा बनेगा इसी बात को ध्यान में रखकर शाहगढ़ के कुछ युवा 19 मई को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पास रहली जिला सागर (मप्र) मे गए और आचार्य श्री ने विशेष आशीर्वाद दिया ,अब यह युवा विश्व स्तर पर विश्व विद्या समूह के अंतर्गत सभी युवाओं को जोड़कर भोजन बनाना सीखेंगे और सिखाएंगे और हथकरघा के वस्त्रो को प्रोत्साहन देंगे ,इसके साथ-साथ हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में सहयोगी बनेंगे और गौशाला में जाकर गायों की सेवा भी करेंगे जिससे अहिंसा धर्म का पालन होगा और परोपकार के कार्य भी करेंगे आवश्यकता पड़ने पर गरीबों के लिए भी औषधि , भोजन की व्यवस्था करेंगे इससे एक नई क्रांति आएगी और युवाओं का समूह तैयार होगा. इन युवाओ के नाम है अग्रिम , आगम, अभिषेक, सम्यक, परास, संचित, सेतु, आदिश