December 10, 2024
Written by
jindharma
शाहगढ़ 03/04/2022
ग्रीष्मकालीन वाचना कलश स्थापना हुई।
शाहगढ़ जिला सागर ( मध्यप्रदेश) मे सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 अनन्तसागर जी महाराज मुनि श्री 108 धर्मसागर जी महाराज मुनि श्री 108 भावसागर जी महाराज के सानिध्य मे 03 अप्रैल को दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन ( सिंघई मंदिर) मंदिर शाहगढ़ में आचार्य श्री की पूजन हुई ग्रीष्मकालीन वाचना कलश स्थापना हुई
प्रातः काल में पाठशाला के बच्चो के द्वारा पंचायती मंदिर में मुनि श्री धर्म सागर जी एवं मुनि श्री भावसागर जी के परम् सानिध्य में संगीतमय पूजन की गई धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि यह अनिश्चित कालीन वाचना है।