गुरु चरण चिह्न स्थापना महोत्सव

महासौभाग्य आपको बुला रहा है ☘🌹🛕

गुरु चरण चिह्न स्थापना महोत्सव
🌺☘💐🌺☘ 🏵🌷
कार्यक्रम स्थल:-
दयोदय जीव रक्षा संस्थान गौशाला वीजावाड़ा सिवनी (मध्यप्रदेश )
🍃🌼🍃🌺🏵🌷🌹
आशीष छाँव:-
महासमाधि धारक परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज
*
🌺☘💐🌺☘ 🏵🌷
आशीर्वाद प्रदाता:-
परम पूज्य आचार्य श्री 108 समय सागर जी महामुनिराज*

🌺☘💐🌺☘ 🏵🌷
पुण्यवर्धन सान्निध्य
प पू मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज
प पू मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज
💐🌞🌺☘ 🏵🌷
निर्देशन ब्र मनोज(लल्लन) भैया जी जबलपुर
💐🌞🌺☘ 🏵🌷
महापुण्यवर्धक कार्यक्रम
💐🌞🌺☘ 🏵🌷
गुरु चरण चिन्ह स्थापना महोत्सव
23अक्टूबर 2025 गुरुवार कार्तिक शुक्ल दूज प्रातः 6:30 बजे बजे श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर से मनी सॉन्ग पद बिहार करके 7: 15 गौशाला पहुंचेंगे
प्रातः7बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन, अष्ट कुमारी द्वारा वेदी शुद्धि,
आचार्य छत्तीसी विधान, मुनि श्री के प्रवचन,आचार्य श्री के चरण चिन्ह नवीन वेदी पर स्थापित ,मुनि श्री की आहारचर्या गौशाला में, वात्सल्य भोज की व्यवस्था पुण्यार्जक परिवार की ओर से रहेगी ,
दोपहर 1: 30 बजे मुनिश्री का पद बिहार होगा 2:15 बजे घटयात्रा के साथ मुनि संघ का मंगल प्रवेश बड़े मंदिर में होगा

🌹🌿🌷☘🌻🍀🌲

विशेष निवेदन* आप आइए,सभी को लाइए,सभी को बताइए,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं!
बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी

💐🌞🌺☘ 🏵🌷
कार्यक्रम का प्रसारण
पारस
चैनल, जैन फोकस ,
जैनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर होगा
💐🌞🌺☘ 🏵🌷
हेल्पलाइन
वेबसाईट : www.jindharma.com
यू ट्यूब: jaindharmvani जैनधर्म वाणी,Jain world vidhya

संपूर्ण जानकारी हेतु क्युआर कोड स्कैन करें*
https://linktr.ee/Jindharmmatter

आयोजक* / निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज ,दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ,दयोदय जीव रक्षा संस्थान (गौशाला) कमेटी,
चातुर्मास कमेटी ,मुनि सेवा समिति ,
सहयोगी संस्थाये:- श्री पारसनाथ दिगंबर जैन गुरु कुल मंदिर कमेटी, श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी

नवयुवक महासभा,
पार्श्व विद्या ग्रुप,
महिला परिषद,
श्री पार्श्वनाथ पाठशाला,
एकत्व महिला मंडल,
दयोदय महिला समिति,
पद्म पाठशाला ,
घर घर की पाठशाला ,
बालिका मंडल
सिवनी (मध्यप्रदेश)
💐🌞🌺☘ 🏵🌷
पहुंच मार्ग:- सिवनी रेलवे स्टेशन से नागपुर 130किमी रामटेक अतिशय क्षेत्र 90 किमी,
जबलपुर 147 किमी, नरसिंहपुर 129किमी, छिंदवाड़ा 70 किमी, सागर 264
किमी
💐🌞🌺☘ 🏵🌷
संपर्क सूत्र
9425174666,8839025767, 9424682088,9425175889, 7999611891,9301052203, 9300894904,9407014510, 8770096708,9340138705, 975544011,8817572122,
9300126824
,
कार्यक्रम ,चरण एवं वेदी पुण्यार्जक परिवार
डॉ श्रीमती सुनंदा चौधरी , डॉ मधुरेंद्र चौधरी, श्रीमती दिव्या चौधरी, मनन चौधरी परिवार सिवनी

Related Posts