बंधा जी 24 /10 /2021 मोबाइल में रिंगटोन में मंत्र डालने से होती है परेशानियां
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बंधा जी जिला टीकमगढ़ (मप्र) में विराजमान राष्ट्र हित चिंतक
आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य
मुनि श्री विमलसागर जी
मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का चातुर्मास चल रहा है इसी के अंतर्गतमें 24 अक्टूबर को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की महा पूजन ललितपुर नई बस्ती पाठशाला के बच्चों के द्वारा की गई मुनिराजो का पाद प्रक्षालन किया गया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने पाठशाला के बच्चों को बताया कि कैसे संस्कारों के द्वारा जीवन अच्छा बना सकते हैं इसी कड़ी में दोपहर में धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि दीपावली पर पटाखे नहीं चलाएं इसके कारण कितने सारे जीवो को कष्ट होता है और अरबों रुपए की हानि होती है कितने सारे पक्षियो मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं कितनी सारी दुर्घटनाएं हो जाती हैं बहुत सारी बीमारियां होती हैं इस पैसे से कोई अच्छी वस्तु खरीदें गरीबों को मिठाई वस्त्र उपयोगी सामग्री प्रदान करें जिससे वह भी दीपावली मना सकें दीपावली पर बाहरी सफाई ही नहीं करें किन्तु अंतरंग की सफाई भी करें मोबाइल में रिंगटोन में मंत्र नहीं डालें क्योंकि क्योंकि बीच में बंद कर देते हैं तो मंत्र की अविनय होती है और अशुद्ध अवस्था में भी मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो दोष लगता है! मुनि श्री अचल सागर जी महाराज ने कहा कि हम दिखावा नहीं करें जो भी करें सब के हित में करें