विशेष घटना 18 जून 2021 को मालथौन जिला सागर मध्य प्रदेश में आचार्य श्री चंद्र सागर जी महाराज के ग्रहसथजीवन के परिवार जनके यहां जब मुनि श्रीभाव सागर जी महाराज के आहार चल रहे थे तभी अचानक एक गिरगिट आया और परिक्रमा लगाकर मुनि श्री के गंधोदक की थाली आहार होने तक बैठा रहा