17/11/ 2021 दूसरे उपवास के साधक एवं केशलोंच के उपवास के साधक श्री 1008 दिगम्बर जैन मंदिर मोहनगढ़ , जिला-टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) में विराजमान सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज का आज दूसरा उपवास है ,मुनि श्री108 धर्म सागर जी महाराज , मुनि श्री अचल सागर जी महाराज का भी आज उपवास है एवं मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का आज केशलोंच का उपवास है ,हम सभी भावना भाये की अनुकूलता बनी रहे । दिगम्बर जैन साधु की चर्या अद्भुत होती है धन्य है ऐसे उपवास के साधक इनके चरणों में अनंत बार नमन गुरूचरणानुरागी संजय जैन मोहनगढ़ 9754016850, आशु जैन मोहनगढ़ 9685472011 तीर्थ जैन मोहनगढ़ 7440574558 राजपाल 7898843988,7393002091.