27-07-2021 विश्व की अनोखी कृति साधु जीवन दर्शन कृति विमोचन संबंधी जानकारी जिनधर्म August 3, 2021 News जुलाई, अगस्त 2021 मेसर्व श्रेष्ठ साधक परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के 54 वे मुनि दीक्षा दिवस पर प्रकाशित उनके द्वारा दीक्षित 300 से अधिक साधुओं के जीवन परिचय की कृति का विमोचन मुनि संघ, आर्यिका संघ के सानिध्य में होना है यह कृतिमुनि श्री 108 अजित सागर जी महाराजमुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में तैयार हुई है इसमेंजहां-जहां कलश स्थापना हो रही है उन साधु संघों मैं भी विमोचन होना हैकृति साधु संघों में पहुंचा दी गई हैं मेरी नहीं पहुंची है तो संपर्क करेंसंपर्क सूत्र76971158789770450403