(1) श्री शील चंद जैन, श्रीमती चंदा बाई जैन, श्री रमेश कुमार, श्री विमल कुमार, श्रीकमल कुमार ,श्री नरेंद्र कुमार जैन (अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज)
रोहित ,रौनक, रचित, सजल, नैतिक, समस्त भीटा वाला परिवार
फर्म- न्यू क्षमा रोड लाइंस,विमल बेयर हाउस एंड राइस मिल, त्रिमूर्ति ट्रेडर्स, जैनम फूड्स, विद्या श्री ज्वेलर्स शहपुरा ( भिटौनी ) जि. जबलपुर ( म. प्र. )
(2). श्री प्रकाश चंद जैन, श्रीमती मालती जैन,श्री प्रयास कुमार जैन, श्रीमती दिशा जैन, अनमोल अर्थव जैन, फर्म आदि इंटरप्राइजेज मंडला (मध्य प्रदेश)
(3)श्री चंद्रशेखर जैन (अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन समाज सिवनी म० प्र०) श्रीमती रमा जैन, श्री सौरभ जैन, श्रीमती प्रेरणा जैन, श्री सुमित जैन ‘सोमी’ (सहकारी बैंक), श्रीमती आराधना जैन, तिशिका जैन,
शानतनु जैन – सिवनी (मध्यप्रदेश)
– ऊर्जामयी प्रवचन – मुनिश्री अनंत सागर जी महाराज ,प्रसारण दिनाँक 18,19,20,21, मई 2021 शाम 4 बजे से सिर्फ जिनवाणी चैनल पर पुण्यार्जक:
(1)श्री मति अंगूरी बाई जैन, श्री अनिल कुमार जैन (तेवरी) श्री मति
शिल्पा जैन, श्री प्रवीण कुमार जैन, श्री मति संगीता जैन, अमन, श्री मति आयुषी जैन, संकेत, पलक, सोम्या , आदि जैन फर्म :-आदि ट्रेडर्स ए. बी. सन्स, अरिहन्त ट्रेडर्स नागपुर (महा.)
(2.)मोदी विनोद कुमार जैन ,श्रीमती चंद्रप्रभा जैन, श्रीमती कल्पना जैन,ब्रम्हचारी अमित भैया, श्री आशीष कुमार ,श्रीमती प्रीति जैन,मोहित जैन,लोरी जैन
फर्म:-महावीर घृत भंडार ,मोदी घृत भंडार ललितपुर (उ.प्र.)
(3.) श्री बाबूलाल जैन ,श्रीमती निर्मला बाई जैन, मनोज कुमार, श्रीमती नीलम, अजय कुमार ,श्रीमती हेमलता जैन ,प्रवीण कुमार, श्रीमती ज्योति , ललित ,शैलेंद्र, अतुल, अर्पित ,आयुषी, महक, मुस्कान, तनु जैन फर्म अजय कुमार प्रवीण कुमार ग्रेन मर्चेंट बीना जिला सागर
– ऊर्जामयी प्रवचन – मुनिश्री अचल सागर जी महाराज ,प्रसारण दिनाँक* 22,23,24,25,मई 2021 शाम 4 बजे से सिर्फ जिनवाणी चैनल पर
पुण्यार्जक:
(1) स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी जैन की स्मृति में,श्री रूपचंद जैन , श्री नरेश कुमार जैन- श्रीमति अंजुला जैन, कु. समृद्धि जैन मास्टर समर्थ जैन,
फर्म:- गोपाल एग्रो प्रोडक्ट, सी. एम. मसाले, राजनादगांव( छ.ग.)
(2) श्रीमती सुधा जैन श्रीमती रेखा-राहुल जैन, श्रीमति नेहा-रोहित जैन सीए, आरव,मौलि,अनवी जैन, वर्धमान इंफ्रास्ट्रक्चर मंडला (मध्य प्रदेश)
(3) श्री राजकुमार जैन (एलआईसी ) श्रीमती ममता जैन श्री संकल्प जैन, डॉ श्रीमती नेहा जैन, डॉ• मेजर श्री संपूर्ण कुमार जैन ,डॉ श्रीमती अंजी जैन मंडला (मध्य प्रदेश)
– ऊर्जामयी प्रवचन – मुनिश्री भावसागर जी महाराज ,प्रसारण दिनाँक 26,27,28,29,मई 2021 शाम 4 बजे से सिर्फ जिनवाणी चैनल पर*पुण्यार्जक :
(1) श्री अजित कुमार ,श्री मति इंद्रा जैन, श्री अमित कुमार ,श्री मति श्रद्धा जैन,तोषी, हितांशी जैन, श्री अर्पण जैन ,श्रीमती अंजू जैन, आरूष ,सात्विक निवासी दुबई, श्री संकेत शाह ,श्रीमती रिचा शाह ,आरणा शाह निवासी लंदन — फर्म __जैन मशीनरी एंड इलेक्ट्रिकल्स खुरई जिला सागर( म.प्र.)
(2) श्री पी सी जैन (रिटायर्ड ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) श्रीमती विमला जैन (रिटायर्ड प्रधान अध्यापिका) श्री आलोक जैन (तहसीलदार) श्रीमती डॉ रीना जैन, प्रियल (मीठी) यशस्वी (स्वीटी) बीना जिला सागर (मध्य प्रदेश)
(3) श्री सुखदेव चंद जैन, श्री प्रदीप कुमार जैन(विकास खंड शिक्षा अधिकारी )श्रीमती मनीषा जैन, यश जैन, लक्ष्य जैन, संयम जैन, श्रीमती दीपा जैन ,श्री दीपक जैन अहमदाबादश्री प्रसन्न जैन , श्री देवेन्द्र जैनदेवरी जिला सागर( मप्र)
– ऊर्जामयी प्रवचन – मुनिश्री भाव सागर जी महाराज ,प्रसारण दिनाँक* 30,31 मई 2021 शाम 4 बजे से सिर्फ जिनवाणी चैनल पर पुण्यार्जक:
(1) विवेक जैन सिंगापुर, प्रदीप रत्नाकर पाटनी जयपुर राजीव बसहारी बीना, अंकुर जैन गुरुवर ट्रेडर्स सागर ,रोहित पारस मणि कंप्यूटर खिमलासा
(2) स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी जैन की स्मृति में,श्री रूपचंद जैन , श्री नरेश कुमार जैन- श्रीमति अंजुला जैन, कु. समृद्धि जैन मास्टर समर्थ जैन,
फर्म:- गोपाल एग्रो प्रोडक्ट, सी. एम. मसाले, राजनादगांव( छ.ग.)
(3) अनूप खडडर , राहुल जैन ( राहुल कलेक्शन), पारस जैन दिवाकीर्ति , पुष्पक जैन, कपिल जैन नारधा, मिलन खडडर , मयंक मोदी (मोदी टूल्स) राहुल जैन खिमलासा हितेश जैन खुरई जिला सागर (मध्य प्रदेश)
– श्री 1008 प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर खुरई, जिला सागर (मप्र) में सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से,उनके परम् प्रभावक शिष्य-
1. मुनि श्री विमल सागर जी महाराज
2. मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज
3. मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज
4. मुनि श्री अचल सागर जी महाराज
5. मुनि श्री भाव सागर जी महाराज
– के ऊर्जामयी मार्गदर्शन में 25 अप्रैल को प्रातः काल श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (बड़कुल मंदिर) में अभिषेक शांतिधारा, महावीर भगवान की पूजन की गई इसके बाद श्री आदिनाथ प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर में महावीर भगवान का महमस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा सम्पन हुई ऑनलाइन आयोजन । प्रातः काल सभी लोगों ने अपने-अपने घर पर महावीर भगवान की पूजन की , थाली बजाई , घर के बाहर दीपक जलाए एवं रंगोली सजायी, इस अवसर पर ऑनलाइन प्रवचन में संबोधित करते हुए *मुनि श्री भाव सागर जी महाराज* ने कहा कि – महावीर भगवान जन-जन की आस्था के केन्द्र है, आज कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित है, आप डरे नहीं प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर 108 बार गहरी सांस लेते हुए ओम का उच्चारण करते हुए प्राणायाम करें, जिससे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी क्योंकि आज ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत परेशानी हो रही कृत्रिमऑक्सीजन की जगह प्रात: काल की ऑक्सीजन सबसे ज्यादा लाभदायक होती है इसलिए जो शासन प्रशासन की गाइडलाइन है डॉक्टरों की गाइडलाइन है वह तो आप पालन करें और प्रातः काल जल्दी उठे जिससे हमारे फेफड़ों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी और धार्मिक अनुष्ठान घर पर ही रहकर करें इस पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति मिले सभी के रोग ठीक हो ऐसी भावना से आप जाप अनुष्ठान करें इस अवसर पर ऑनलाइन संबोधन में मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि महावीर भगवान के सिद्धांत आज भी कारगर हैं, आप उन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर अपना जीवन आदर्शमय बना सकते हैं ।
शत्रु ये अदृश्य है,
विनाश इसका लक्ष्य है,
कर न भूल,
तू जरा भी ना फिसल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
हिला रखा है विश्व को,
रुला रखा है विश्व को,
फूंक कर बढ़ा कदम,
जरा संभल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
उठा जो एक गलत कदम,
कितनों का घुटेगा दम,
तेरी जरा सी भूल से,
देश जाएगा दहल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
संतुलित व्यवहार कर,
बन्द तू किवाड़ कर,
घर में बैठ,
इतना भी तू ना मचल।
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
1. पूज्यमुनिश्री विमलसागर जी के पड़गाहन और आहारचर्या का सौभाग्य श्रीरतनचंद जी अशोक जी अरुण जी स्वतंत्र जी अजित जी पंचरतन जैन परिवार.
2. पूज्य मुनिश्री अनन्तसागर जी के पड़गाहन और आहारचर्या का सौभाग्य श्रीमति कामनी डॉ अशोक जी राहूल जी खातेगांव वाले परिवार.
3. पूज्य मुनिश्री धर्मसागर जी के पड़गाहन और आहारचर्या का सौभाग्य श्रीमति मनीषा संजय जी लालू दलाल सौरभ कु राशि जैन परिवार.
4. पूज्य मुनिश्री अचलसागर पड़गाहन और आहारचर्या का सौभाग्य
श्रीमति फूलाबाई सासा वाली चौधरी बीडी वाले जैन परिवार
5. मुनिश्री भावसागर जी के पड़गाहन और आहारचर्या का सौभाग्य श्रीमति मालती सुरेश जी कु नेहा आयुषी जिनेन्द्र जी विनोद जी पथरिया वाले समस्त खुरई वाले जैन परिवार को प्राप्त हुआ
– सूचना आभार
– पूरी दुनिया को दहला देने वाली कोरोना महामारी पर राम बान इलाज। कोरोना टेस्ट कराने जा रहे हैं? ताे जरा रुकिए। हो सकता है आप भी केवल १ या २ रूपये मे और 3-4 घंटे में ही बिना दवाई के ठीक हो जायेंगे। तत्काल यह छाेटासा घरेलू उपाय करे।
🍋 यदि आप अपने दोनो नथुने में नींबू रस / लेमन जूस की केवल ड्रॉपर या उंगली से दाे दाे बूंद डालते हैं तो वायरस जो नाक, गले और फेफड़ों में पड़ा है, कफ के रूप में मुंह में आ जाएगा, जिसे आपको बाहर थूकना है।
– फिर गुनगुने पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें और थोड़ा सा नमक दाल कूल्ला / गार्गल करके थूक दें तब आपको बड़ी राहत महसूस होगी।
– फिर अपनी उँगली से १ बूंद नारियल के तेल को अपनी नासिका में लगायें। जैसा कि ऊपर वर्णित है।
– इसके पांच इलाज में नीचे लिख रहा हूं जिनमें से हरएक इलाज अपने आप में पर्याप्त है इसके निदान के लिएः-
प्रभु की वाणी के अंश मे सुनिए** ऊर्जामयी प्रवचन – मुनिश्री भावसागर जी महाराज ,प्रसारण दिनाँक* 14,15,16,17 मई 2021 शाम 4 बजे से सिर्फ जिनवाणी चैनल पर*पुण्यार्जक*:
(1) स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी जैन की स्मृति में,श्री रूपचंद जैन , श्री नरेश कुमार जैन- श्रीमति अंजुला जैन, कु. समृद्धि जैन मास्टर समर्थ जैन,फर्म:- गोपाल एग्रो प्रोडक्ट, सी. एम. मसाले, राजनादगांव( छ.ग.)
(2) श्रीमती सुधा जैन श्रीमती रेखा-राहुल जैन, श्रीमति नेहा-रोहित जैन सीए, आरव,मौलि,अनवी जैन, वर्धमान इंफ्रास्ट्रक्चर मंडला (मध्य प्रदेश)
(3)श्री संतोष कुमार जैन ,श्रीमति माया जैन, श्री सुरेश चंद्र जैन ,श्री मति समता जैन,श्री नीरज कुमार जैन, श्री मति खुशी जैन,श्री मति सुशीला जैननीतेश ,तोशी ,युगांश जैनखेरेवाला परिवार *फर्म* डालचंद सुरेशचंद जैन वर्धमान सेल्स तेंदुखे
डा जिला दमोह (म.प्र)
*सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ🎪*01 से 9 अप्रैल2021 तक आयोजित हुए कार्यक्रम की झलकियां*🎪 कार्यक्रम स्थल*- श्री 1008 आदिनाथ प्राचीन दि. जैन मंदिर खुरई जिला सागर (म प्र) 🎊*पुण्यवर्धन आशीर्वाद – परम पूज्य सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज* 🎉*ऊर्जामयी सानिध्य-* 🌟 मुनि श्री 108 विमलसागर जी महाराज, मुनि श्री 108 अनंतसागर जी महाराज, मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज, मुनिश्री 108 अचलसागर जी महाराज मुनि श्री 108 भावसागर जी महाराज🎤 *प्रतिष्ठाचार्य* 🎤 💫 बा.ब्र. नितिन भैयाजी( खुरई/ इंदौर)बा.ब्र. अविनाश भैयाजी ( भोपाल)*आयोजक एवं पुण्यार्जक* सकल दिगंबर जैन समाज /आनन्दधाम ट्रस्ट कमेटी खुरई जिला सागर
(म प्र)
प्रभु की वाणी के अंश सुनिए** ऊर्जामयी प्रवचन – मुनिश्री अनंत सागर जी महाराज ,प्रसारण दिनाँक* 22,23,24,25 मई 2021 शाम 4 बजे से सिर्फ जिनवाणी चैनल पर*पुण्यार्जक*:(1) श्री अजित कुमार श्री मति इंद्रा जैन श्री अमित कुमार श्री मति श्रद्धा जैन,तोषी, हितांशी जैन, —जैन मशीनरी एंड इलेक्ट्रिकल्स खुरई जिला सागर( म.प्र.) (2.)मोदी विनोद कुमार जैन ,श्रीमती चंद्रप्रभा जैन, श्रीमती कल्पना जैन,ब्रम्हचारी अमित भैया, श्री आशीष कुमार ,श्रीमती प्रीति जैन,मोहित जैन,लोरी जैनफर्म:-महावीर घृत भंडार ,मोदी घृत भंडार ललितपुर (उ.प्र.)(3.) श्री बाबूलाल जैन ,श्रीमती निर्मला बाई जैन, मनोज कुमार, श्रीमती नीलम, अजय कुमार ,श्रीमती हेमलता जैन ,प्रवीण कुमार, श्रीमती ज्योति , ललित ,शैलेंद्र, अतुल, अर्पित ,आयुषी, महक, मुस्कान, तनु जैन फर्म अजय कुमार प्रवीण कुमार ग्रेन मर्चेंट बीना जिला सागर (मध्य प्रदेश)
जैनत्व की गौरव गाथा भाग 1, 2
जिन सरस्वती हिन्दी
णमोकार मन्त्र हीलिंग
सूतक संबंधी विशेष मैटर
आचार्य संघ दिनचर्या
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज प्रवचन / स्वाध्याय /
ऑडियो एवं वीडीयो
साधुओं की वैयाव्रत्ति कैसे करें
सर्वश्रेष्ठ उद्ववोधन कैसा हो
आहार दान निर्देशिका M.B.A.C.
NENO POOJA
अधूरी कवितायें
सतर्क हो जायें अब नरकों का वर्णन
खिमलासा 25-02-2021
विशाल वेदी पर प्रतिमाये विराजमान हुई
श्री त्रिमूति दिगंबर जैन मंदिर मालथौन रोड़ खिमलासा जिला सागर (म. प्र.) में राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज,मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज,मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज,मुनिश्री अचलसागर जी महाराज,मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं ब्रह्मचारी नितिन भैया खुरई एवं दीपक भैया टेहरका के निर्देशन में 24 एवं 25 फरवरी को वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ , 24फरवरी को प्रातः काल ध्वजारोहण हुआ और अभिषेक , ऊर्जामयी शांति धारा हुई फिर विशेष द्रव्यो द्वारा पूजन हुई मुनि श्री जी के प्रवचन हुए फिर दोपहर में याग मंडल विधान हुआ और कमलासन को रखा गया रात्रि में महा आरती हुई रात्रि में भैया जी के प्रवचन हुए , 25 फरवरी को प्रात: काल अभिषेक एवं ऊर्जामयी शांति धारा हुई फिर बिशाल नवीन वेदी पर श्री शान्तिनाथ जी ,श्री कुन्थुनाथ जी श्री अरहनाथ जी भगवान की विशाल प्रतिमाओ को विराजमान किया गया फिर प्रतिमाओ का महामस्तकाभिषेक शान्ति धारा की गई छत्र चवर अर्पण किए गए फिर पूजन हवन किया गया
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि मंदिर के लिए दान की घोषणा करने के बाद घर में धन नहीं रखना चाहिए मंदिर में बहुत धन लगना हैं आप सभी के सहयोग से यह मंदिर बनेगा मंदिर की वेदी ,शिखर बनबाने में शीलरानी जैन, विजय कुमार श्री मति सुनीता, संजय कुमार श्री मति वंदना जैन विजय फाउंड्री परिवार खुरई ने प्राप्त किया
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर खिमलासा जिला सागर (म. प्र.) में राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज,मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज,मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज,मुनिश्री अचलसागर जी महाराज,मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं ब्रह्मचारी रजनीश भैया रहली के निर्देशन में 10 फरवरी 2021 को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री आदिनाथ भगवान के निर्वाण कल्याणक के अवसर पर प्रातःकाल की वेला में भक्तामर अर्चना 48 रत्न दीपकों द्वारा हुई, मुनि श्री विमलसागरजी महाराज ने भक्तामर स्तोत्र अपने मुखारविंद से पढा, फिर 1008 कलशों से श्री आदिनाथ जी की विशाल प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक हुआ एवं ऊर्जामयी शांति धारा हुई फिर 1008 विशेष द्रव्यो द्वारा सहस्त्रनाम स्तोत्र पूजन हुई, लोगो ने बड़े ही भक्ति भाव से नृत्य करके निर्वाण लाडू चढ़ाया, 11 फरवरी को प्रातः 6:30 बजे अभिषेक,शांतिधारा, पूजन के पश्चात कल्याण मंदिर विधान होगा एवं मुनि श्री के प्रवचन होंगे यह कार्यक्रम श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में होगा। त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर में 15,16,17 फरवरी को होने वाले वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां भी जारी है, कार्यक्रम में धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरो में लिखने लायक है, चतुर्थ काल के पहले ही निर्वाण हुआ था, कैलाश पर्वत पर प्रभु ध्यान में लीन हो गए थे और सिद्धालय में जाकर विराजमान हो गए। दिव्य सामग्री से प्रभु का निर्वाण कल्याणक मनाया गया,मोती,रत्न चढ़ायें गए, भगवान की दिव्य प्रतिमाओं का पंच कल्याणक करके वर्तमान में विराजमान करो तो वहीं पुण्य का अर्जन होता है जो चतुर्थ काल में होता था, भरत चक्रवर्ती ने स्वर्णमयी रत्नमयी जिनालय बनबाये थे। हमारा पुण्य नही है कि कैलाश पर्वत पर विराजमान जिनबिम्बों के दर्शन हो जाए, आस्था और संकल्प से आज भी कैलाश पर्वत की प्रतिमाओं के दर्शन हो सकते है, प्रभु की पूजा-अर्चना में कमी नहीं रखना चाहिए,जो जितना लुटाता है उतना पाता हैं, 1008कलशों का विशेष महत्व है, सौधर्म इन्द्र 1008 हाथ बना कर अभिषेक करता है|
मोक्ष कल्याणक महोत्सव दीपावली पर्व मनाया गया
राष्ट्रहित चिंतक,सर्वश्रेष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी, मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि श्री धर्म सागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी, मुनि श्री भाव सागर जी, के सानिध्य में 15 नवंबर 2020 को श्री महावीर भगवान का मोक्ष कल्याणक दीपावली पर्व के साथ मनाया गया. प्रातः काल श्री जी का अभिषेक शांतिधारा, पूजन,निर्वाण लाडू अर्पण एवं चातुर्मास निष्ठापन के साथ संपन्न हुआ और मुनि श्री विमल सागर जी महाराज का उद्बोधन हुआ फिर चुनिंदा श्रावको को चातुर्मास कलश प्रदान किए गए लोगों ने दीपक जलाकर दीपावली मनाई
नवीन मंदिर का भूमि पूजन हुआ
बीना पब्लिक स्कूल छोटी बजरिया बीना जिला सागर (मप्र) में चल रहे आयोजन जो
परम पूज्य दिगम्बर सरोवर के राजहंस आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य
मुनि श्री विमलसागर जी
मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में यह आयोजन चल रहा है ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी संदीप सरल सैलू भैया कटंगी अंकित भैया भिलाई विकास भैया रहली मनोज भैया गोटेगांव सौरभ भैया बीना के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुनिराजों के प्रवचन के प्रतिदिन प्रातः काल हुए , अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,मुनि श्री के प्रवचन के पश्चात हवन हुआ इसके पश्चात श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती नवीन मंदिर का भूमि पूजन हुआ दोपहर में श्री जी की शोभायात्रा छोटी बाजार से प्रारंभ होकर बड़ी बजरिया पहुंची
– मुनि संघ के सानिध्य में मध्य प्रदेश के बेलखेड़, इटारसी,जबेरा,बांदकपुर,देवरी कला में प्रथम बार फिर झलौन,बिलहरा, घंसौर,गौरझामर में आचार्य श्री ससंघ के साथ एवं सागर में निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी ससंघ के साथ एवं बांदरी,बरोदिया कला,खितौला,करेली,करकबेल,देवरी कला में दूसरी बार पंचकल्याणक संपन्न हुए मुनि संघ के सानिध्य,प्रेरणा,मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के सिलवानी में मंदिर का शिलान्यास, गोपालगंज में पाषाण के विशाल जिनालय का भूमि पूजन,देवरी में विद्या विहार कॉलोनी में भूमि पूजन,खितौला में मंदिर का भूमि पूजन,तेंदूखेड़ा(पाटन) में विशाल मध्य प्रदेश का प्रथम मार्बल जिनालय का भूमि पूजन हुआ,पाटन में चंद्रप्रभु जिनालय के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन हुआ।
– शहपुरा भिटौनी में चंद्रप्रभु पंचायती मंदिर का भूमि पूजन और पिंडरई में पाषाण के जिनालय का भूमि पूजन हुआ छिंदवाड़ा में बड़े मंदिर का भूमि पूजन हुआ,गौरझामर में चंद्रप्रभु जिनालय के मार्बल के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है एवं एमपी नगर में एक और पाषाण के मंदिर का भूमि पूजन हुआ करेली में जैसमलेर के विशाल जिनालय की भूमिका बनी।
– मुनि संघ के सानिध्य प्रेरणा, मार्गदर्शन में परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50वे मुनि दीक्षा दिवस पर दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इन नगरों में संयम कीर्ति स्तंभ बनाए गए जिसमें प्रमुख नगर है पिंडरई,केवलारी,सिवनी,छिंदवाड़ा,करेली, गौरझामर,तारादेही,तेंदूखेड़ा(पाटन) लखनादौन,मंडला,सिलवानी आदि है।
– मुनि संघ के सानिध्य में सिवनी मध्य प्रदेश में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव पर दिव्य ग्रंथ 120 ग्राम का शास्त्र बनाया गया और उसके साथ रजत शास्त्र,पीतल शास्त्र,ताम्रपत्र ग्रंथ बनवाए गए।
– खुरई जिला सागर मध्य प्रदेश में 700 वर्ष प्राचीन श्री आदिनाथ भगवान की 100 किलो चांदी से निर्मित बेदी की योजना बनाई गई। सकल दिगंबर जैन समाज देवरी के द्वारा 100 किलो चांदी से अधिक चांदी के रथ की योजना बनाई गई गौरझामर में भी रजत रथ की योजना बनाई गई। छपारा जिला सिवनी में भी रथ की योजना बनाई गई,छिंदवाड़ा गौशाला में विशाल मान स्तंभ का निर्माण हुआ। गौरझामर में आचार्य श्री विद्यासागर जी गौशाला का निर्माण हुआ,तेंदूखेड़ा(पाटन) गौशाला ने मुनि संघ के मार्ग दर्शन से मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुनि श्री के अनेक स्थानों पर ग्रीष्मकालीन प्रवास हुए और शीतकालीन प्रवास हुए जिनसे पूरे भारतवर्ष के लोगों ने लाभ लिया।
JAIN DARSHAN LIVE?गुरु श्रद्धा से भी ऊँचे है…… ||सुन्दर जैन भजन||
बहुत ही सुन्दर जैन भजन सब्सक्राइब करें अभी?
देखे हर दिन लेटेस्ट न्यूज़
https://youtu.be/wt6-Gp5SUoc
जैन दर्शन लाइव पर निमेष जी जैन के चैनल को फ़ॉलो और शेयर करे
https://admin.jaindarshanlive.com/channel/1346
नमनकर्ता
भारत के सकल दिगंबर जैन समाज और संघ विराजित सभी मुनिराज+ माताजी और साधु को करें चटाई भेंट करने का विशेष अवसर लाभ जरूर जरूर प्राप्त करें!!
‼अरिहंत परिवार अहमदाबाद साधु सेवा केंद्र,निमेष भाई द्वारा‼
चटाईया भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त करें विराजमान सभी मुनिराज और माताजी को,पिछले वर्ष 2019 में दो हजार से ज्यादा चटाईया का हुआ वितरण लाभार्थी और सहयोगी परिवार द्वारा!!
चटाई की साइज (36)कीमत ₹310, SIZE(56)कीमत ₹510!!
साधु सेवा करने का विशेष लाभ लें या फिर अपनी वर्षगांठ+ पर या फिर घर में हो रहे शुभ अवसर+ जन्मदिन या विशेष तिथि पर गुरु भेंट जरूर करें!!
‼अरिहंत परिवार अहमदाबाद साधु सेवा केंद्र,निमेष भाई द्वारा‼
आप अपनी सहयोग राशि इस माध्यम से भी हमें पहुंचा सकते हो!!
भारत के सकल दिगंबर जैन समाज और संघ विराजित सभी मुनिराज+ माताजी और साधु को करें चटाई भेंट करने का विशेष अवसर लाभ जरूर जरूर प्राप्त करें!!
‼अरिहंत परिवार अहमदाबाद साधु सेवा केंद्र,निमेष भाई द्वारा‼
चटाईया भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त करें विराजमान सभी मुनिराज और माताजी को,पिछले वर्ष 2019 में दो हजार से ज्यादा चटाईया का हुआ वितरण लाभार्थी और सहयोगी परिवार द्वारा!!
चटाई की साइज (36)कीमत ₹310, SIZE(56)कीमत ₹510!!
साधु सेवा करने का विशेष लाभ लें या फिर अपनी वर्षगांठ+ पर या फिर घर में हो रहे शुभ अवसर+ जन्मदिन या विशेष तिथि पर गुरु भेंट जरूर करें!!
‼अरिहंत परिवार अहमदाबाद साधु सेवा केंद्र,निमेष भाई द्वारा‼
आप अपनी सहयोग राशि इस माध्यम से भी हमें पहुंचा सकते हो!!
अरिहंत परिवार साधु सेवा केंद्र अहमदाबाद द्वारा संपूर्ण भारत में आहारचर्या सेवा और विहारचर्या सेवा को एवं मंगल प्रवचन और एवं सभी कार्यक्रम कोदेखने के लिए you tube पर जा कर Arihant2k18 लिख कर इस चैनल को अधिक से अधिक SUBSCRIBE करें….।
– Share & subscribe our YouTube channel:-
https://www.youtube.com/channel/UCJ1honWoLl4MQAdYzLYV1zw
– Like us on Facebook:
https://www.facebook.com/neemeshbhai1983
– अरिहंत परिवार साधु सेवा केंद्र अहमदाबाद की फेसबुक आईडी नंबर !!
https://www.facebook.com/arihantparivaar.ahmedabad
– Follow us on Instagram:
https://www.instagram.com/neemeshshah/
– Join our telegram group:
https://t.me/joinchat/Mre7wxR65u83o1EJ7j36UQ
– Join our Facebook group:-
https://www.facebook.com/groups/204008847484630/permalink/204008854151296/?app=fbl
– अरिहंत परिवार साधु सेवा केंद्र,अहमदाबाद गुजरात,निमेषभाई द्वारा!!
– निमेषभाई द्वारा!! अधिक जानकारी के लिए call करे: – (Arihant2k18@gmail.com)(adimum2018@gmail.com) 7069943931(wup) 9587497435(wup+PAYTM)
– सूचना- अरिहंत परिवार साधु सेवा केंद्र अहमदाबाद गुजरात से जुड़ने के लिए!!
7069943931 को सेव करके whatsapp पर नाम शहर लिखकर मैसेज करें..और ब्रॉडकास्ट लिस्ट में स्थान पायें?
– इस नम्बर को निमेष जैन या अरिहंत परिवार साधु सेवा केंद्र अहमदाबाद गुजरात के नाम से सेव रखें?
मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज जी के द्वारा
श्री समयसार ग्रंथराज जी पर मंगल उद्धबोधन
13/07/2020 को प्रात: 8:30 से 9:30 तक यूट्यूब पर लाइव देखिए एवं अन्य वीडियो देखिए
जिनधर्म JINDHARMA YOUTUBE चैनल पर
जरूर देखें और subscribe बटन पर क्लिक करें 13/07/2020
https://youtu.be/1mLrFY7foMM
मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज जी के द्वारा
प्रतिदिन सुनिए
रत्नकरंडक श्रावकाचार ग्रंथ पर मंगल उद्धबोधन दोपहर 3:30 से 4:30 तक यूट्यूब पर लाइव देखिए एवं अन्य वीडियो देखिए जिनधर्म JINDHARMA YOUTUBE चैनल पर जरूर देखें और subscribe बटन पर क्लिक करें
https://youtu.be/TaBVpBLYH6E
प्रसारण सहयोगी
सोमिल जैन ललितपुर ,संजय जैन , अम्बर सिंघई (अजय म्यूजिक सेंटर बीना),राजीव जैन (बसाहरी) बीना ,अंकित मोदी बीना ,शिवा जैन करेली,तनिष्क जैन मानु,अक्षय जैन (ईलू) बीना।विशेष निवेदन
यह लिंक पूरे विश्व के दिगंबर जैनों
तक पहुँचाए और विशेष पुण्य कमाये
मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज जी के द्वारा
श्री समयसार ग्रंथराज जी पर मंगल उद्धबोधन
प्रतिदिन सुनिए
प्रात: 8:30 से 9:30 तक यूट्यूब पर लाइव देखिए एवं अन्य वीडियो देखिए
जिनधर्म JINDHARMA YOUTUBE चैनल पर
जरूर देखें और subscribe बटन पर क्लिक करें
https://youtu.be/bTT6h9odxSs
प्रसारण सहयोगी सोमिल जैन ललितपुर ,संजय जैन , अम्बर सिंघई (अजय म्यूजिक सेंटर बीना),राजीव जैन (बसाहरी) बीना ,अंकित मोदी बीना ,शिवा जैन करेली,तनिष्क जैन मानु,अक्षय जैन (ईलू) बीना।विशेष निवेदन:
यह लिंक पूरे विश्व के दिगंबर जैनों तक पहुँचाए और विशेष पुण्य कमाये
– विशेष गुरु मंत्र जाप आप देख कर दंग रह जाएंगे: https://youtu.be/cXRIdC_KkgQ
– विशेष निवेदन: यह लिंक पूरे विश्व के दिगंबर जैनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुँचाए और विशेष पुण्य कमाये|
– आयोजक: सकल दिगंबर जैन समाज एवं श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चौबीसी जिनालय मंदिर बड़ी बजरिया बीना जिला सागर(म. प्र.)
आपका पूर्व नाम रहा है बाल ब्रहमचारी बृजेश जैन
जन्म स्थान रहा है बरोदिया जिला सागर{ मध्य प्रदेश} ( बाद में निवास ललितपुर उत्तर प्रदेश रहा )
पिता स्व. श्री कपूरचंद जी और माता श्री.. श्रीमती गोमती बाई जी
की पांचवी संतान के रूप में आपका जन्म मंगलवार 15 अप्रैल 1975 चैत्र बदी 4 विक्रम संवत 2032 को हुआ उन्हें 3 बड़े भाइयों और एक बड़ी बहन तथा छोटी बहन के साथ बचपन किशोरावस्था और युवावस्था तक पहुंचने का प्यार दुलार मिला
हायर सेकेंडरी ,शास्त्री (प्रथम वर्ष )तक की शिक्षा प्राप्त की आपने भाग्योदय तीर्थ सागर में 28 अप्रैल 1998 वैशाख शुक्ल 6 को 23 वर्ष की आयु में ब्रह्मचर्य व्रत धारण कर लिया और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से 22 अप्रैल 1999 गुरुवार वैशाख शुक्ल 7 को
श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नेमावर जी मध्य प्रदेश में सीधे मुनि दीक्षा लेकर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज बने
मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने अनेक मांगलिक कार्य संपन करवाएं जिनमें अनेक विधान, अनेक वेदी प्रतिष्ठा ,शिलान्यास, पाठशाला ,पंचकल्याणक आदि शामिल है मुनि श्री की प्रेरणा से मंडला ,छपारा, छिंदवाड़ा ,गोटेगांव ,करेली, देवरी, गौरझामर आदि स्थानों पर अभिषेक के दिव्य कलश और शांति धारा की दिव्य झारी का निर्माण हुआ है और पिंडरई ,केवलारी, सिवनी ,चौरई, छिंदवाड़ा, मंडला, घंसौर ,गौरझामर, धनोरा, सिलवानी, बिलहरा आदि स्थानों पर संयम कीर्ति स्तंभ का निर्माण हुआ
– आपका पूर्व नाम रहा है बाल ब्रहमचारी मनोज जैनजन्म स्थान रहा है ललितपुर उत्तर प्रदेश । पिता स्व. श्री कपूरचंद जी और माता श्री स्व. श्रीमती धोका बाई हैं। आपका जन्म रविवार 28 मार्च 1971 चैत्र शुक्ल 2 को हुआ उन्हें 2 बड़े भाइयों का एवम् 4 बड़ी बहनों का युवावस्था में पहुंचने तक प्यार दुलार मिला, साथ ही महाराज श्री के गृहस्थ जीवन के भाई मुनि श्री 108 भाव सागर जी है जो कि आचार्य भगवान से ही दीक्षित हैं । हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की, आपने भाग्योदय तीर्थ सागर में 28 अप्रैल 1998 वैशाख शुक्ल 6 को लगभग 27 वर्ष की आयु में ब्रह्मचर्य व्रत धारण कर लिया और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से 22 अप्रैल 1999 गुरुवार वैशाख शुक्ल 7 को श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नेमावर जी मध्य प्रदेश में सीधे मुनि दीक्षा लेकर मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज बने मुनि श्री ने अनेक मांगलिक कार्यों में सानिध्य प्रदान किया, जिनमें विधान, वेदी प्रतिष्ठा ,शिलान्यास, पाठशाला ,पंचकल्याणक आदि शामिल है । सन 2012 जबेरा मध्य प्रदेश , सन 2012 बांदकपुर मध्य प्रदेश, इटारसी मध्य प्रदेश, सन 2014 देवरी मध्य प्रदेश, सन 2015 गौरझामर मध्य प्रदेश, झलौन, बिलहरा जिनमें 25000से 40000 की जनता रही है और चार्टर वायु यान के द्वारा पांचो पंचकल्याणक में पुष्प वर्षा हुई ।
आपका पूर्व नाम रहा है बाल ब्रहमचारी पंकज जैन जन्म स्थान रहा है (रोंडा) ललितपुर उत्तर प्रदेश । पिता श्री विनोद कुमार जी और माता श्रीमती गोमती बाई हैं । आपका जन्म शुक्रवार 09 जुलाई 1976 आषाढ़ शुक्ल 13 को हुआ उन्हें 1 बड़े भाई का एवम् 2 बड़ी बहनों का युवावस्था में पहुंचने तक प्यार दुलार मिला, बी. एस. सी (बायो), एम. ए (प्री), मैकेनिकल डिप्लोमा (रेडियो/टीवी) की शिक्षा प्राप्त की, आपने नेमावर सिद्ध क्षेत्र में 16 सितंबर 1997 को लगभग 21 वर्ष की आयु में ब्रह्मचर्य व्रत धारण कर लिया और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से 22 अप्रैल 1999 गुरुवार वैशाख शुक्ल 7 को श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नेमावर जी मध्य प्रदेश में सीधे मुनि दीक्षा लेकर मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज बने
मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज ने अनेक मांगलिक कार्यों में सानिध्य प्रदान किया, जिनमें विधान, वेदी प्रतिष्ठा ,शिलान्यास, पाठशाला ,पंचकल्याणक आदि शामिल है ।
सन 2014 देवरी मध्य प्रदेश, सन 2015 गौरझामर मध्य प्रदेश, झलौन, बिलहरा जिनमें 25000 से 40000 की जनता रही है और चार्टर वायु यान के द्वारा पांचो पंचकल्याणक में पुष्प वर्षा हुई । सन 2018-2019 में सागर, बाँधरी, बरोदिया, खितोला (सिहोरा), करेली, करकबेल एवं सन 2020 में देवरी में भी पंचकल्याणक हुए । आपके चातुर्मास 1999 इंदौर, सन 2000 अमरकंटक , सन 2001 जबलपुर , सन् 2002 नेमावर, सन 2003 अमरकंटक, सन 2004 जबलपुर , सन 2005 बीना बारह , सन 2006अमरकंटक, सन 2007 बीना बारह सन 2008 रामटेक, सन 2009 अमरकंटक 2010 बीना बारह , 2011 चंद्रगिरी , 2012 चंद्रगिरी 2013 रामटेक यह आचार्य श्री के साथ चातुर्मास हुए इसके बाद 2014 पनागर , 2015 तेंदूखेड़ा , 2016 मंडला , 2017 छपारा , 2018 गौरझामर और 2019 का चातुर्मास करेली मैं हुआ आप अध्यात्म व्याकरण एवं अनेक विधाओं में प्रवीण हैं। आप अधिकांश मौन रहते हैं और आपकी कलम के द्वारा कविताओं आदि का लेखन होता रहता है ।
दीपावली के शुभ पर्व के दिन शनिवार 23 अक्टूबर 1976 कार्तिक कृष्ण 30 को सागर मध्य प्रदेश मे श्री ज्ञान चंद जी जैन और श्रीमती अंगूरी देवी जैन के घर एक दीपक के रूप में प्रदीप का जन्म हुआ बड़ी बहन अल्पना और छोटी बहन बाल ब्रह्मचारिणी जूली जी(वर्तमान में आर्यिका श्री श्रुतमति माता जी) जो आर्यिका गुरु मति माताजी के संघ में है तथा छोटा भाई आलोक ग्रहस्थ जीवन मैं है। आपने बीकॉम तक की लौकिक पढ़ाई की है श्री प्रदीप जैन ने शनिवार 3 मार्च 2001 को सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में ब्रम्हचर्य व्रत धारण किया उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शनिवार 21 अगस्त 2004 को द्वितीय श्रावण शुक्ल छठ को दीक्षा धारण की यह दिन भगवान नेमिनाथ का जन्म तप कल्याणक भी है स्थान था दयोदय तीर्थ गौशाला तिलवारा घाट जबलपुर आप का नामकरण मुनि श्री अचल सागर जी महाराज हुआ। प्रवचन के माध्यम से लोगों को उद्बोधन देते हैं शाकाहार के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। अनेक मांगलिक कार्यों में सानिध्य प्रदान किया, जिनमें विधान, वेदी प्रतिष्ठा ,शिलान्यास, पाठशाला ,पंचकल्याणक आदि शामिल है ।
सन 2014 देवरी मध्य प्रदेश, सन 2015 गौरझामर मध्य प्रदेश, झलौन, बिलहरा जिनमें 25000 से 40000 की जनता रही है और चार्टर वायु यान के द्वारा पांचो पंचकल्याणक में पुष्प वर्षा हुई । सन 2018-2019 में सागर, बाँधरी, बरोदिया, खितोला (सिहोरा), करेली, करकबेल एवं सन 2020 में देवरी में भी पंचकल्याणक हुए । आपके चातुर्मास सन 2004 जबलपुर , सन 2005 बीना बारह , सन 2006अमरकंटक, सन 2007 बीना बारह सन 2008 रामटेक, सन 2009 अमरकंटक 2010 बीना बारह , 2011 चंद्रगिरी , 2012 चंद्रगिरी, यह आचार्य श्री के साथ चातुर्मास हुए इसके बाद 2013 देवरी, 2014 पनागर , 2015 तेंदूखेड़ा , 2016 मंडला , 2017 छपारा , 2018 गौरझामर और 2019 करेली में हुआ। आप अनेक विधाओं में प्रवीण हैं। आपके मार्गदर्शन व प्रेरणा से अनेक मंदिर, गौ-शालाओं का निर्माण हुआ है ।
ग्रहस्थ जीवन के दो सगे भाइयों ने एक ही आचार्य श्री से दीक्षित होने के बाद मुनि श्री के पद ग्रहण करने वाले और उदाहरण में मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का असाधारण रूप हमारे समक्ष विद्यमान है उनके अग्रज आज मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज हैं प्रसंगवश स्वयं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की ग्रहस्थ जीवन के उनके भी दो सगे भाई हैं मुनि श्री समय सागर जी और मुनि श्री योग सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने ललितपुर उत्तर प्रदेश मैं निवासी स्वर्गीय श्री कपूर चंद जैन मोदी और स्व.श्रीमती धोखा बाई जैन मोदी कि 8वी और सबसे छोटी संतान के रूप में बुधवार 28 जुलाई 1976 श्रावण शुक्ल 2 भगवान सुमतिनाथ के गर्भ कल्याणक के दिन जन्म लिया उन्हें अपने बड़े भाइयों विनोद स्व. कल्याण चंद्र और मनोज जी( जो वर्तमान में मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज हैं) और बड़ी बहनों राजकुमारी सुमन कुसुम और चंदा का प्यार दुलार मिला और उनका बचपन किशोरावस्था और युवक के रूप में निरंतर प्रतिभा संपन्न होता गया BA तक की पढ़ाई की और रेडियो टीवी कोर्स के बाद आपने TV सीरियल में भी कार्य किया है अग्रज भाई मनोज के( मुनि श्री अनंत सागर महाराज) के रूप में दीक्षा ले लेना और संसार के उतार चढ़ाव को देखकर आपके मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया और 23 अगस्त 2001 को उन्होंने दयोदय तीर्थ गौशाला तिलवारा घाट जबलपुर में ब्रम्हचर्य व्रत धारण कर लिया ब्रह्मचारी मनीष जी बनने के बाद उनकी सीधी मुनि दीक्षा हो गई संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और उन्होंने नव दीक्षित शिष्य को मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का नाम देकर अलंकृत किया।
इनके द्वारा छोटे बड़े 22 पंचकल्याणक हुए और साधु जीवन दर्शन नामक एक पुस्तक आपके मार्गदर्शन मैं तैयार हुई ताम्रपत्र पर ग्रंथ उत्कीर्ण हुए स्वर्ण और रजत संबंधी अनेकों कार्य आपके माध्यम से हुए मुनि श्री सभी प्रकार के कार्यों में निपुण है और महाराज श्री से सभी श्रावक मार्गदर्शित होकर अपना कार्य कर रहे हैं। अनेक मांगलिक कार्यों में सानिध्य प्रदान किया, जिनमें विधान, वेदी प्रतिष्ठा ,शिलान्यास, पाठशाला ,पंचकल्याणक आदि शामिल है ।
सन 2014 देवरी मध्य प्रदेश, सन 2015 गौरझामर मध्य प्रदेश, झलौन, बिलहरा जिनमें 25000 से 40000 की जनता रही है और चार्टर वायु यान के द्वारा पांचो पंचकल्याणक में पुष्प वर्षा हुई । सन 2018-2019 में सागर, बाँधरी, बरोदिया, खितोला (सिहोरा),करेली,करकवेल एवं सन2020 में देवरी में भी पंचकल्याणक हुए । आपके चातुर्मास सन 2004 जबलपुर , सन 2005 बीना बारह , सन 2006अमरकंटक, सन 2007 बीना बारह सन 2008 रामटेक, सन 2009 बंडा,( आचार्य श्री की आज्ञा से पृथक चातुर्मास ) 2010 बीना बारह , 2011 चंद्रगिरी , 2012 चंद्रगिरी 2013 रामटेक यह आचार्य श्री के साथ चातुर्मास हुए इसके बाद 2014 पनागर , 2015 तेंदूखेड़ा , 2016 मंडला , 2017 छपारा , 2018 गौरझामर और 2019 का करेली मैं हुआ आप अनेक विधाओं में प्रवीण हैं। आपकी कलम के द्वारा भजन, कविताओं , आरती आदि एवम् श्रावकों के विशेष विषयों पर लेखन होता रहता है ।
(1) …………..2013, गंज मंदिर देवरी कलां जिला सागर (मध्य प्रदेश)सान्निध्य
मुनि श्री108 विमल सागर जी,मुनि श्री 108अनंत सागर जी ,मुनि श्री 108अचल सागर जी
(2) ……….2014 , श्री दिगंबर जैन शांतिनाथ अतिशय क्षेत्र पनागर जिला जबलपुर (मध्य प्रदेश)सान्निध्य मुनि श्री108 विमल सागर जी, मुनि श्री 108अनंत सागर जी, मुनि श्री 108धर्म सागर जी ,मुनि श्री 108अचल सागर जी, मुनि श्री 108 अतुल सागर जी एवं मुनि श्री 108भाव सागर जी मुनि श्री 108 विशद सागर जी, ऐलक श्री 105 विवेकानंद सागर जी
सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य
मुनि श्री 108 भावसागर जी
महाराज का आज उपवास है।हम सभी भावना भाये की अनुकूलता बनी रहे । दिगम्बर जैन साधु की चर्या अद्भुत होती है धन्य है ऐसे उपवास के साधक इनके चरणों में अनंत बार नमन …?
नमनकर्ता
साइज: A4