श्री सर्वाधिक मंडल विधान सितम्बर 2022

करलो सिद्धों का गुणगान
आई है शुभ घड़ी
आराधना का अनूठा, अद्भुत, अनोखा, अद्वितीय नजारा, स्वर्ग सा नजारा धरती पर इंद्र हजार नेत्र बनाकर जब देखेगा तो आश्चर्यचकित हो जाएगा
🛕 श्री सर्वाधिक मंडल विधान ☘️🌹🛕
17से 25 सितंबर 2022
कार्यक्रम स्थल श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जवाहर चौक भोपाल (मध्य प्रदेश )
🍃🌼*🌼🍃

🌺🏵️🌷🌻

अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता:-
🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻
🌞💐 मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞

🌺☘️ पुण्यवर्धन सानिध्य☘️🌺
मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज
मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज
मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज
मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज 🏵️🌷🌺🌻 विधानाचार्य🌷ब्रह्मचारी नितिन भैया जी इंदौर
🎙️🎙️ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल * * विशेष सहयोगी ब्र. शिवानंद जी वर्णी, ब्र. सुमत भैया भोपाल, ब्र.मनोज भैया गोटेगांव , ब्र. विजेंद्र भैया भोपाल , ब्र. अभिषेक भैया शाहगढ़ महापुण्यवर्धक कार्यक्रम

17 सितंबर 2022 शनिवार प्रातः 7:00 बजे घटयात्रा, 8:00 बजे ध्वजारोहण , पात्र चयन
जाप अनुष्ठान, सकलीकरण इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, मुनि श्री के प्रवचन
18 से 24 सितंबर 2022 तक
प्रतिदिन प्रातः काल अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन
शाम को 8 बजे मंगल आरती व रात्रि 8 :30 बजे ब्रह्मचारी भैया जी के द्वारा के द्वारा शास्त्र प्रवचन रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
25 सितंबर 2022 रविवार
प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन
🌹☘️ *

विशेष योजना विजय मंडल 11,000 (1 जोड़ा मैना सुंदरी ) वैजयंत मंडल 51,000(दो जोड़ा) जयंत मंडल 1,11000(3 जोड़ा)
🙏🍁🍃* विशेष निवेदन*
चूक मत जाना आप पछताएंगे
सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है ।

कार्यक्रम का प्रसारण जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल पारस चैनल आदिनाथ चैनल पर भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️
प्रचार सहयोगी*
जिनवाणी चैनल, पारस चैनल, आदिनाथ  चैनल वेबसाईट : *www.vidyasagar.guru www.jindharma.com *फेसबुक*: jindharma *ट्वीटर* : jindharma वाट्स एप्प
: jindharma.com एप्प: acharya shri vidyasagar यू ट्यूब: jindharmvani जिन धर्म वाणी
इंस्टाग्राम – jindharmavani*)
*आयोजक* / निवेदक
श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट, श्री पंचबालयति, त्रिकाल चौबीसी सहस्त्रकूट जिनालय निर्माण समिति, एम.पी. नगर,
सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल (मध्य प्रदेश )
🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐
संपर्क सूत्र

मनोज जैन बांगा (अध्यक्ष) –9406542464

नरेंद्र जैन वंदना (महामंत्री)8120742179

देवेंद्र जैन रुचि (कोषाध्यक्ष)9303130584

पंकज जैन सुपारी (संयोजक)9525303705

Related Posts